पुत्र के जन्मदिन के मौके पर पिता ने जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल और मिष्ठान का किया वितरण ||

सेराजुल हुदा
दुद्धी /सोनभद्र। स्थानीय कस्बा दुद्धी के निवासी कौशल जौहरी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ , पुत्र पृथ्वी जौहरी के पहले जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर 21 कंबल और मिष्ठान का वितरण किया , जिससे वहां मौजूद जरूरतमंद लोगों के चेहरे कंबल पाकर खिल उठे । और उन्होंने उनके पुत्र पृथ्वी जौहरी को ढेर सारी दुआएं दी । आपको बता दें की अक्सर लोग अपने बच्चे या परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन घर या किसी प्रसिद्ध होटल मे अपने नाते , रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मनाते हैं , लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस पल को कुछ ऐसा कर जाते हैं जो औरों के लिए एक नजी़र बन जाता है।कंबल वितरण का कार्यक्रम रामलीला मैदान पर स्थित वस्त्र बैंक के पास प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास कुमार अग्रहरि के देखरेख मे संपन्न कराया गया । इस मौके पर अनुराग कुमार, गुडडू कुमार, फिरोज, विनोद सहित कई सारे लोग मौजूद रहे ।