उत्तर प्रदेशसोनभद्र

दुद्धी मे अपना दल एस० की मासिक बैठक हुई संपन्न

बैठक मे अपना दल एस० के प्रदेश कार्य कारिणी के सदस्य प्रीति सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर ***

सेराजुल हुदा

क़दुद्धी / सोनभद्र। आज बुधवार को कस्बा दुद्धी के तुलसी निकेतन हाल मे अपनादल एस० की मासिक बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता निरंजन जायसवाल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई ।बैठक मे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को हर स्तर से मजबूत बनाने के लिए हर दिशा मे काम किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करें जिससे आने वाले दिनों में पार्टी ओर मजबूत हो सके। कहा कि प्रदेश भर में अपना दल एस०का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और आम जनता का जुड़ाव पार्टी की ओर बढ़ रहा है ऐसे मे हर कार्यकर्ता को घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर पार्टी से जोड़ने का काम किया जाना चाहिए जिससे कि आने वाले समय मे पार्टी मजबूत हो और विधानसभा और लोकसभा के चुनाव मे बेहतर प्रदर्शन कर जनाआधार हासिल किया जा सके। विशिष्ट अतिथि मान सिंह गोंड़ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ने कहा कि पार्टी के मजबूत करने मे अगर हर कार्यकर्ता अपने स्तर से लगेगा तो पार्टी और अच्छे मुकाम तक पहुंच जाएंगी।वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता , पदाधिकारी को गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत करने के दिशा मे ठोस तथा कारगर कदम उठाने की अपील किया है ।इसके अलावा बैठक में संगठन का विस्तार बूथ सेक्टर जोनल स्तर पर जा कर संगठन को मजबूत करने की बात रखी गयी जिससे आगामी पंचायत सहित अन्य चुनावों में पार्टी मजबूती के साथ अपना दल एस बेहतर प्रदर्शन कर सके । कार्यक्रम का संचालन राजपाल सिंह द्वारा किया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से सुधीर कुमार , सुरेंद्र शर्मा ,आनंद मौर्य, अवधेश सिंह, परमेश्वरी चौबे, राकेश कुशवाहा, रमाशंकर सिंह, सीताराम पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button