Sonbhadra crime: शिवद्वार मंदिर के प्रकरण में चल रहे विवाद में पुलिस ने चार लोगों किया चालान

Sonbhadra:घोरावल क्षेत्र के शिवद्वार मंदिर के प्रकरण में चल रहे विवाद में रविवार को दो पक्षों में होर्डिंग बैनर लगाने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों का चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार शिवद्वार मंदिर परिसर में रविवार को दोपहर के समय एक पक्ष मंदिर के यज्ञशाला पर होर्डिंग बैनर लगाने के लिए पहुंचा और होर्डिंग बैनर लगने लगा जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और होर्डिंग बैनर लगाने का विरोध करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय शिवद्वार पुलिस चौकी प्रभारी राम ज्ञान यादव मौके पर पहुंचे और चार लोगों को घोरावल कोतवाली ले आए और उनका चालान कर दिया। चौकी प्रभारी शिवद्वार राम ज्ञान यादव ने बताया कि एक पक्ष से अरविंद गिरी, दीपक गिरी तथा दूसरे पक्ष से सूर्यकांत दुबे उर्फ लवकुश दुबे तथा अमित मिश्रा का शांति भंग की धारा में चालान हुआ है।