उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra news: दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, चार घायल

घोरावल (सोनभद्र): क्षेत्र के खड़देउर मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर मे चार लोग घायल हो गए। जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गम्भीर रूप से हुए दोनो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि एक बाइक पर सवार होकर शिवद्वार से घोरावल की ओर दो लोग जा रहे थे। और विपरीत दिशा से शिवद्वार गांव निवासी आशुतोष दुबे (30) और उनके साथ महाव गांव निवासी राजेश (30) अपने घर जा रहे थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर मोड़ के पास हुई। जिसमें चारों लोग घायल हो गए। राजेश और आशुतोष दुबे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। आशुतोष के पैर और राजेश के कमर मे गंभीर चोट लगने के कारण दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं इस हादसे में अन्य दो घायलों का उपचार खड़देउर में किसी निजी क्लीनिक में हुआ।