उत्तर प्रदेशसोनभद्र

हरपुरा गांव मे आयोजित 16 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे बच्चो ने बिखेरा जलवा ||

*** वार्षिकोत्सव एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा विधानसभा प्रभारी दुद्धी संजय कुमार धुर्वे ने बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर **

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के हरपुरा गाँव में रविवार को मां सरस्वती जनकल्याण समिति के तत्वावधान में 16 वें वार्षिकोत्सव एवं जन जागरूकता कार्यक्रम मे बच्चों ने जमकर जलवा बिखेरा। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं बसपा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह गौड़ धुर्वे ने मां सरस्वती के पूजन अर्चन कर तथा फीता काटकर किया। जन जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय सिंह गौड़ धुर्वे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह से कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान का हर साल आयोजन गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज का उत्थान सम्भव है , इसलिए हर समाज के लोग अपने बच्चों को जरुर पढा़ये |
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए नाल पर छतीसगढ़ से लक्ष्मण यादव, झाल पर झारखण्ड से रामनरेश यादव मुखिया जी तथा हारमोनियम पर यूपी से जगदीश प्रसाद यादव एवं लालमन यादव ने सांस्कृतिक प्रस्तुति कर अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रमेश यादव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर संजय कुमार सिंह,परमेश्वर यादव, आलोक कुमार, हरिकिशुन, मनोज कुमार, राजेश कुमार,वीसी प्रसाद, वीसी प्रसाद राही, रामगुलाम,बिरझन राम, रामचंद्र यादव, राजेश साहनी,राहुल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button