उत्तर प्रदेशसिंगरौलीसोनभद्र
एनटीपीसी विंध्याचल में सिलो स्टेज 4 परिसर में नए मोबाइल वेइब्रिज का किया गया उद्घाटन

विन्ध्यनगर/सिंगरौली,एनटीपीसी विंध्याचल में सिलो स्टेज 4 परिसर में नए मोबाइल वेइब्रिज का उद्घाटन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक श्री ई. सत्य फणी कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस), श्री ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेन्स एंड एडीएम), विभाग प्रमुखों और स्टेशन प्रबंधन टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
सिलो स्टेज 4 परिसर में पहले से ही रेल लोडिंग के लिए एक वेइमेन्ट सुविधा मौजूद है। अब नया ट्रक वेइब्रिज स्थापित होने से बल्कर लोडिंग और मूवमेंट में सुधार होगा, जिससे स्टेशन के ऐश उपयोग गतिविधियों की कार्यक्षमता में काफी वृद्धि होगी।”