उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra crime: शराब के नशें में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

ब्रेकिंग: सोनभद्र….
– पति-पत्नी की आपसी विवाद में पत्नी की मौत
– घटना से आसपास परिजनों समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप
– छोटे बेटे के काम से घर लौटने पर घटना की हुई जानकारी
– सर पर गंभीर चोट लगने और तत्काल इलाज़ न मिलने से मौत होने की कही जा रही बात
– घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार
– पति-पत्नी बीते दोपहर से ही शराब के नशे में कर रहे थे आपस में विवाद
– मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी
– पुलिस का दावा आरोपी पुलिस जल्द होगा गिरफ्त में
– चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेडिया के गुरीहवा गांव में बीते शाम की घटना।