उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra crime:बैंक में कैश निकलने आए वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत

सोनभद्र:बैक से रूपया निकालने आए एक 78 साल के वृद्ध की मौत हो गयी है। घटना के बाबत बताया जा रहा है की चोपन थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी मे मंगलवार के दिन तकरीबन 12:00 बजे रूपया निकासी करने एक 78 बर्षिय वृद्ध अमर पुत्र स्वः जगधर, निवासी अकेलवा ग्राम पंचायत बेलछ थाना चोपन अपने किसी एक साथी के साथ रूपया निकालने मारकुंडी इंडियन बैंक शाखा पर आए थे उसी दौरान निकासी पर्ची पर रूपया भर कर बैक के बाहर सिमेन्ट के कुर्सी पर बैठ कर आराम कर रहे थे उसी दौरान उनकी हृदयगती रूकने से मौत हो गई। घटना के बाद बैक एंव आस-पास अफरा-तफरी मच गयी। साथ मे आए ब्यक्ति ने मृतक के परिजनो को सूचना दिया उसके बाद परिजन मौके पर पहुंच कर शव अपना घर ले गये