समय से बीमारियों का उपचार जरूरी डॉक्टर अनीश पटेल

शक्तिनगर ।सोनभद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी, परिसर, शक्ति नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रात) के छठवें दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कोटा बस्ती स्थित कंपोजिट विद्यालय में आयोजित इस शिविर में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल अनपरा के डॉक्टर अनीश पटेल तथा उनके साथ सहयोगी फार्मासिस्ट ओम प्रकाश और पंकज के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनसे संबंधित दवाइयां का वितरण किया गया। कोटा बस्ती स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नृपेंद्र सागर ने स्वयंसेवकों को बताया कि आज भागम भाग जीवन में बीमारियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा। उन्होंने टीवी के लक्षण तथा उनसे बचाव से संबंधित उपायों पर विस्तृत चर्चा की। शिविर में स्वयंसेवकों ने भी चिकित्सकों से बीमारियों से बचने के उपाय से संबंधित कई सवाल खड़े किए। और चिकित्सकों ने इसका बखूबी प्रति उत्तर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा सरस्वती के वंदना से हुआ। शिविर में आये अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अजय लक्ष्मी ने किया। इस अवसर पर रविकांत कुशवाहा, वर्षा, वंशिका विजय प्रजापति , किशोरी लाल सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।