टीबी हारेगा सोनभद्र जीतेगा :- दिलीप कुमार दुबे सावधानी व साफ सफाई ही बचाव है :- डॉ अनिल त्रिपाठी

रेणुकूटl नगर में हिंडाल्को पेट्रोल पंप के समीप स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रयास फाउंडेशन द्वारा 25 क्षय रोगियों को ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से पोषण पोटली का वितरण किया गयाl जिसमे निम्न सामग्री जैसे भुना चना , लाई ,दलिया ,सोयाबड़ी ,मुंगफली दाना ,गुड़ और प्रोटीनेक्स ) था
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए ग्रासिम हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल त्रिपाठी ने कहा की टीबी रोगियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहना होगा उन्हें समय-समय पर जरूरी चीज खाने के साथ-साथ समय-समय पर जांच करानी भी जरूरी होती हैl उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के लोगों को इस रोग से पीड़ित व्यक्ति से भौतिक रूप से उनसे संपर्क कर उन्हें नियमित दवा खाने व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने को प्रेरित किया जायेl कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसाइटी के सुभाष राय और प्रयास फाउंडेशन व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य दिलीप कुमार दुबे ने भी क्षय रोगियों को खुद ही अपना स्वास्थ्य सही करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि वह अगर समय से अपना खान-पान सही रखेंगे और नियमित जांच कराते रहेंगे तो उन्हें इस रोग से मुक्ति मिल जाएगीl इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक सतीश चंद सोनकर, अर्जुन, अमरनाथ सिंह, अर्चना, सुनील अग्रवाल ,गौतम अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहेl