Sonbhadra crime:ट्रक के धक्के से 7भेड़ो की मौत व बाइक सवार दो युवक घायल

सोनभद्र:घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवली गांव मे ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए और सात भेड़ों की मौत हो गई।
इस मामले में अशोक कुमार शुक्ला निवासी खरुआव ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उनका भाई सर्वेश शुक्ला तथा भतीजा अमित बाइक पर सवार होकर घोरावल की ओर जा रहे थे। केवली मे महाविद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही हाइवा अनियंत्रित होकर बगल में चल रही भेड़ों को चपेट मे ले लिया। जिसमें मौके पर 7 भेड़ों की मौत हो गई। उसी हाइवा की चपेट मे उसी जगह भाई व भतीजा घायल हो गए। भाई सर्वेश को पैर व सिर में ज्यादा चोट लगी।
दोनों घायलों को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सीएचसी ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि इस दुर्घटना में 7 भेड़ो की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम सोमवार को कराया गया। हाइवा चालक राजेन्द्र तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाइवा कब्जे में कर लिया गया है।