उत्तर प्रदेशसोनभद्र

फीनिक्स क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह सम्पन्न

 

अनपरा सोनभद्र।होली के दिन हिण्डालको रेनुसागर के प्रेक्षागृह स्थित फीनिक्स क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह शुभारम्भ के पूर्व क्लब के सचिव सुधाकर अन्नामलाई द्वारा मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह एवं सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली मिलन समारोह के बहाने हम सभी लोग आज यहां उपस्थित हुए हैं। हम सभी को ऐसे कार्यक्रम से यह सीख लेनी चाहिए कि जिस प्रकार हम सभी ऐसे पर्व को मिलजुलकर मनाने के बहाने आपसी सौहार्द एवं प्रेमभाव से पहुंचते हैं। इसी तरह जीवन में भी एक दूसरे के साथ भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत बनाते हुए परस्पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार करें। इस अवसर पर कमोवेश सभी विभागाध्यक्षों एवं सहकर्मियों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली तथा ढोल मजीरे की थाप पर होली के दिवानों,मस्तानों ने फाग गीत गाकर खूब थिरके व क्लब द्वारा आयोजित ठंडई इमरती,दही बड़ा,छोला व गोझिया का लुत्फ उठाया तथा एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। वही सुमंगलम भवन में भी बड़े धूमधाम से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मान्यता प्राप्त श्रम संगठन के पदाधिकारी विजय झा ने किया। इस अवसर पर ,मनीष जैन , नवींद्र पाठक दीपक पांडेय,विभु पात्रा,मनीष सिंह,अरविंद सिंह,सौम्या मिश्रा, रोहित सक्सेना,सदानन्द पांडेय,आर के बर्मा,संजीव श्रीवास्तव आदि के अलावा सभी बिभागाघ्यक्ष मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button