उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती है-आरपी सिंह

हिंडालको रेनुसागर में जल संरक्षण माह 2025 का सफल आयोजन

अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेनुसागर के तत्वावधान में केमिकल लैब के पास स्थित मैदान में आयोजित जल संरक्षण माह 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने सभी कर्मचारियों भाइयों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि “जल है तो कल है”, बावजूद कुछ लोगों द्वारा जल वेवजह बर्बाद किया जाता रहा है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। “जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती है”, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है।इसके पूर्ब अजय मिश्रा ने जल संरक्षण की कर्मचारियों को शपथ दिलाई।ततपश्चात मंच का संचालन कर रहे पर्यावरण विभाग के हेड कमलेश मौर्या ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार ब्यक्त करते हुए जल संरक्षण माह 2025 में होने वाले विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समापन के पूर्व जागरुकता हेतु जल संरक्षण रथ 2025 को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर हेड मानव संसाधन विभाग शैलेश विक्रम सिंह,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन प्रणव सोनी,आईटी हेड ललित खुराना,इंजीनियरिंग हेड समीर आनन्द,सुरक्षा हेड अरविंद सिंह,सतनाम सिंह,नीशू सचान सहित भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button