उत्तर प्रदेशसोनभद्र

दुद्धी मे भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता का फूल मालाओं और ढो़ल नगाडे़ के साथ किया गया स्वागत

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा लगातार दूसरी बार नंदलाल गुप्ता को सोनभद्र जनपद का भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद कस्बे मे प्रथम बार आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नगर वासियों के द्वारा आतिशबाजी और बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया । नंदलाल गुप्ता का यहां से काफी पुराना जुड़ाव है और हर व्यक्तियों से संपर्क और पहचान है। पार्टी पदाधिकारी एवं नगर वासियों के द्वारा गुलदस्ता और माल्यार्पण कर भव्य तरीके से स्वागत किया गया। कचहरी परिसर मे पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात किया और अधिवक्ताओं ने भी भव्य स्वागत किया उसके बाद दुद्धी बार सभागार में अधिवक्ताओं ने जमकर स्वागत किया और लोगों को मिठाईयां खिलाकर मुंह मीठा कराया। नंदलाल गुप्ता पार्टी के समर्पित युवा कार्यकर्ता है जो लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे। जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार हर जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश से लेकर देश में चारों ओर विकास की गंगा बहा रही है। शासन ने तमाम तरह की योजनाएं गरीब निर्धन आदिवासियों के लिए चला रखा है , लोग लाभ ले रहे हैं और स्वालंब बन रहे हैं। स्वागत करने वालों मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदलाल अग्रहरि , रामेश्वर प्रसाद राय, ईश्वर प्रसाद निराला ,भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि मनोज सिंह उर्फ बबलू, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष दीपक शाह, मोनू सिंह, आशीष जायसवाल, गोलू जायसवाल सहित काफी संख्या मे पार्टी के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता रहे। इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड के आवास पर पहुंचे वहां पर भी भाजपा जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत कर फूल मालाओं से ला दिया गया। स्वागत उपरांत जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारीयों , कार्यकर्ताओं सहित नगर वासियों का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button