दुद्धी तहसीलदार की मौजूदगी मे ग्राम बुटबेढ़़वा मे बकरी बाजार की नीलामी हुई संपन्न ।।

सेराजुल हुदा
विंढमगंज / सोनभद्र । स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा मे पूरे सप्ताह मे एक बार( सोमवार) को लगने वाला साप्ताहिक बकरी बाजार की वार्षिक नीलामी आज गुरूवार को तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव व ग्राम प्रधान तारा देवी की मौजूदगी मे संपन्न हुआ ।
वार्षिक बकरी बाजार की नीलामी आज दोपहर लगभग 12 बजे प्रारंभ हुई जिसमे पांच ठेकेदारों इकबाल अहमद कुरेशी, संतोष यादव, मोहम्मद अली नातीक, प्रभात कुमार व सौरव अग्रवाल ने भाग लिया।नीलामी की बोली सरकारी रेट 5 लाख 5 हजार के ऊपर से शुरू हुई, जिसमें 8 राउंड की बोली समाप्त होते ही सर्वाधिक बोली लगाने वाले मोहम्मद अली नातीक 8 लाख 35 हजार पर समाप्त हुई । इस मौके पर कानूनगो कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल धीरज पटेल, सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड सदस्य सहित स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन मौके पर मौजूद रही।