उत्तर प्रदेशसोनभद्र
पुनर्वास कालोनी अमवार मे झोपड़ी गिरने से दो महिलाएं हुई घायल ।।

सेराजुल हुदा
अमवार / सोनभद्र।कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापितों के बने पुनर्वास कालोनी अमवार मे हल्की बरसात से एक झोपड़ी गिर गई, जिसके नीचे सो रही दो महिलाएं दबकर घायल हो गईं।घायल महिलाओं की पहचान संगीता 32 पत्नी जयप्रकाश और सविता 38 पत्नी मंत्रीराज खरवार के रूप मे हुई । दोनों महिलाएं भीसूर पुनर्वास कालोनी अमवार की निवासी हैं।
ग्रामीणों की मदद से घायल महिलाओं को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से दुद्धी सामुदायिक अस्पताल मे भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि विस्थापित पैकेज 2016 मे मिला था, जो खर्च हो गया है। अब वे बाहर मजदूरी कर नए मकान का निर्माण करा रहे थे, लेकिन पैसे की कमी के कारण मकान अर्धनिर्मित है। जिससे हम लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं ।