उत्तर प्रदेशसोनभद्र

महावीरी शोभा यात्रा को लेकर दुद्धी एसडीएम और पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने पीस कमेटी की मीटिंग किया।

अनपरा/सोनभद्र महावीरी शोभा यात्रा को लेकर दुद्धी एसडीएम और पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने पीस कमेटी की मीटिंग किया। दुद्धी एसडीएम और पिपरी क्षेत्राधिकारी के
मार्गदर्शन मे अनपरा एसएचओ शिव प्रताप वर्मा,रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह के मौजूदगी मे पीस कमिटी की मीटिंग किया गया। इस मीटिंग मे निकलने वाले 25 मार्च को महावीरी शोभा यात्रा के रूट के बारे में जानकारी दी गई।

अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि उस दिन रोड पर किसी तरह के वाहन ना लगने दे ताकि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति ना बने। मीटिंग मे साफ सफाई , जुलूस में अग्निशमन ,एंबुलेंस एवम जल की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के द्वारा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए इसके लिए विभागों को कहने की बात की गई। महावीरी शोभा यात्रा अनपरा बाजार में महावीर चौक से,डीह बाबा रोड, अनपरा कालोनी, काशीमोड, औडी मोड,ककरी कालोनी ,रेनुसागर से अनपरा बाजार पहुंचेगा।

इस महाकुंभ में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। इस अवसर पर अभिषेक विश्वकर्मा गोपाल गुप्ता, कृष्णा सिंह,प्रमोद शुक्ला,देवी राजेश गुप्ता,बंसी बैसवार,अयूब खान,सहजाद अली,रवि कंग, कुंदन सिंह, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button