महिला फुटबॉल मैच के रोमांचक मुकाबले मे हिंडाल्को की टीम बनी विजेता ।।

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र । स्थानीय कस्बा स्थित टाउन क्रिकेट क्लब के खेल मैदान पर एकदिवसीय महिला मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का मुकाबला दुद्धी व हिंडालको टीम के बीच खेला गया। जिसमे हिंडाल्को की टीम ने रोमांचक मुकाबले मे दुद्धी को 1-0 से हराकर विजेता बना । आपको मालूम रहे की यह मैत्रीपूर्ण मैच मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट व आनंद प्रकाश आनंद ओर से महिला फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष राखी जायसवाल विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पत्नी कुसुम गुप्ता, इनर व्हील क्लब की मनोरमा जायसवाल, कुमारी इच्छीता व विशिष्ट अतिथि जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रामेश्वर प्रसाद राय , विंध्यवासिनी प्रसाद के आतिथ्य मे शानदार फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरी बार आयोजन किया गया। इससे पूर्व वर्ष 2023 मे दुद्धी फुटबाल कमेटी द्वारा अंतर्राज्जीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। खेल मे हिंडाल्को की कप्तान आकांक्षा कुमारी जबकि दुद्धी फुटबॉल टीम की कप्तान तारा कुमारी रही । प्रथम हाफ मे दोनो टीम बराबर पर रही जबकि अंतिम हाफ मे हिंडालको के कप्तान आकांक्षा ने एक गोल कर अंतिम क्षणों अपनी टीम के लिए 1-0 से बढ़त हासिल कर रोमांचक रूप मे विजय हासिल की । विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदत्त गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया गया। मैत्रीपूर्ण महिला फूटबॉल मैच का संचालन जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे हिंडालको से पहुंचे सत्यम राय कोच, राहुल, अमन जबकि दुद्धी रेफरी कमलेश विश्वकर्मा , कोच मुजीब खान ,संदीप कुमार, सुधीर, उपेंद्र प्रजापति, आयुष सोनी इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।