शहीद भगत सिंह दिवस पर दुद्धी ब्लड बैंक मे 35 रक्तवीरों ने रक्तदान किया ।।
सभी रक्तवीरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम की मौजूदगी मे निफा एवं उम्मीद फाउंडेशन द्वारा जारी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ***

सेराजुल हुदा
दुद्धी /सोनभद्र। आजादी के नायक शहीद भगत सिंह दिवस पर दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित ब्लड बैंक मे कुल 35 रक्तवीरों ने निफा व उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग से लगे रक्तदान शिविर मे पहुँच कर रक्तदान किया । आपको बता दें की शहीद भगत सिंह दिवस के अवसर पर लगे रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के हाथों किया गया । शिविर मे कुल 35 रक्तवीरों ने ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान किया । रक्तदाताओं मे रामबाबू , नित्यानंद,वालीउल्लाह, अफरोज , सिमानत , प्रशांत कुमार , जय कुमार सहित कई सारे रक्तवीरों ने शिविर मे रक्तदान किया । इस दौरान डा मनोज इक्का , एलटी राकेश तिवारी मौजूद रहे । सभी रक्तवीरों को निफा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जारी सर्टिफिकेट उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष अफसार रज़ा के हाथों प्रदान किया गया ।