उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बघाडू वन क्षेत्र मे नीलगाय की चोट लगने से मौत

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र।स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघाडू वन रेंज क्षेत्र के पुनर्वास महुअरिया मे एक छह वर्षीय नीलगाय की चोट लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है । ग्रामीणों ने नीलगाय की मौत होने की सूचना वन क्षेत्राधिकारी सरिता को दिया।जिसके बाद वन दरोगा और वन बीट रक्षक मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया ।तत्पश्चात वन क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्साधिकारी डॉ रुदेश यादव , फार्मासिस्ट अनिल कुमार उर्फ गुड्डू व अन्य चिकित्सा कर्मचारीयों की टीम ने मृतक नीलगाय का पोस्टमार्टम किया ।उसके बाद वनाधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी मे नीलगाय को गड्ढा खोद कर दफन कर दिया गया है ।