उत्तर प्रदेशसोनभद्र

डीएलसी पब्लिक स्कूल का 16 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न ।।

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय कस्बा दुद्धी के अमवार रोड पर स्थित डीएलसी पब्लिक स्कूल मे मंगलवार की शाम को स्कूल परिसर मे 16 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या समारोह अध्यक्ष सीएचसी अधीक्षक डॉ शाहआलम अंसारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। नन्हे – मुन्ने बच्चों ने मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को गति दिया।
बच्चों ने गणेश लीला,नशा मुक्ति,पर्यावरण संरक्षण,सहित अन्य धार्मिक ,सांस्कृतिक , सामाजिक बिंदुओं के दृष्टिगत नाटक एवं ग्रुप डांसिंग का आकर्षक मंचन किया गया।इस दौरान बच्चो में काफी उत्साह रहा साथ ही अभिभावक भी कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे।इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रबंधक श्रवण कुमार एवं प्रधानाचार्य रामानुज दुबे ने संयुक्तरूप से माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेट कर किया।
मुख्य अतिथि बीईओ अपने सम्बोधन मे कहा कि डीएलसी विद्यालय के सभी बच्चे संस्कारों की नींव रख रहे हैं। उन्होंने बच्चों के समग्र सर्वागीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के देने लिए स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
विद्यालय प्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक,शारीरिक विकास के लिए नियमित रूप से प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल खुद आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार और विक्रम सिंह द्वारा किया गया ।
प्रधानाचार्य रामानुज दुबे ने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी क्लासरूम को डिजिटल किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार एवं विक्रम सिंह ने कोरियोग्राफी की भूमिका निभाई।वही कार्यक्रम का संचालन डीएलसी के अध्यापक गोविंद कुमार एवं विद्यार्थी एमन आश्मीन,सत्यम अग्रहरि ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रविन्द्र जायसवाल, राखी जायसवाल, मनीषा जायसवाल,मनोज जायसवाल, शैलेश मोहन, विवेक सैंडिल , राजेंद् जायसवाल,जशवंत कुमार,संतोष सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक सौरभ पांडेय,बाल्मीकि द्विवेदी सतेंद्र पाठक, अध्यापिकाएं सुहानी,वंदना,छाया, नवरीन ,पार्वती, शाहिस्ता, शामरिका सहित विद्यालय के सैकड़ों बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button