खेल केवल मनोरंजन का साधन नही , बल्कि अनुशासन टीम वर्क है-आरपी सिंहः
दिशिता महिला मण्डल रेनुसागर ने 8 विकेट आरपीडी महिला कर्मचारी एवं स्कूल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया

अनपरा /सोनभद्र।हिंडालको रेनुपावर डिवीजन के तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में बुधवार की देर शाम वोमेन्स नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में दिशिता महिला मण्डल रेनुसागर की अध्यक्षा इंदु सिंह के मार्गदर्शन में कप्तान विभा मनीष सिंह के नेतृत्व में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये आरपीडी महिला कर्मचारी एवं स्कूल के टीम को 8 विकेट से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया ।वोमेन्स नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकावला दिशिता महिला मण्डल रेनुसागर और आरपीडी महिला कर्मचारी एवं स्कूल के बीच में था। आरपीडी महिला कर्मचारी एवं स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेनुपावर के यूनिट हेड आरपी सिंह एवं दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा इंदु सिंह ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया
।मुख्य अतिथि के साथ हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह ,संचालन विभाग के हेड मनीष जैन मौजूद रहे।ततपश्चात मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रोमांचक खेल में महिलाओं ने जो खेल भावना का परिचय दिया वह सराहनीय है।खेल केवल मनोरंजन का साधन नही है बल्कि यह अनुशासन टीम वर्क एवं नेतृत्व कौशल विकसित करने का एक माध्यम है।
आरपीडी महिला कर्मचारी एवं स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में सलोनी पाल एक छक्का एक चौका के मदद से अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण 16 रन बनाये।वही
तान्या अग्रवाल एक चौका की मदद से 9 रन एवं गीतांजली पांडेय के 7 रनो के वदौलत 7 विकेट खोकर मात्र 69 रन ही बना ही पाई।दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की बॉलर ममता साहू ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन ओबर में 12 रन देकर महत्वपूर्ण 4 विकेट झटके वही
निर्मल अग्रवाल तीन ओबर में 22 रन देकर 2 विकेट एवं सीमा बियाला तीन ओबर में 15 रन देकर 1 विकेट अपने टीम के लिये ।रोमांचक मैच में जबाब में खेलने उतरी दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की टीम के कप्तान विभा सिंह के निजी स्कोर चार चौके की मदद से 18 रन बनाये वही वैष्णवी कार्तिक के 9 रन एवं निर्मल अग्रवाल के बेहतरीन बैटिंग के बदौलत एक छक्के 4 चौके की मदद से नाबाद 28 रनो के सहयोग से टीम ने 6 ओबर 5 गेंद में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया । वही इंदु सिंह एवं सीमा तूर ने एक -एक विकेट अपने टीम के लिये चटकाये।इस तरह दिशिता महिला मण्डल रेनुसागर की टीम ने 8 विकेट से विजयी रहीं।मैच में अंपायर के रूप में अजीत सिंह एवं संतोष तिवारी रहे ।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह, हिंडालको रेनुसागर के मेंटिनेश हेड जगदीश महापात्रा,वरिष्ठ अधिकारी नवींद्र पाठक, संजय श्रीमाली ,मन्नू अरोरा ,दीपक पांडेय, कुमार हर्षवर्धन, अरबिंद सिंह,मनीष सिंह , मृदुल भारद्वाज,संदीप यावाले, आशुतोष सिंह,सुधाकर अन्नामलाई ,विजय झा,निर्दोष सिंह,शैलेन्द्र यादव सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।मैच का आंखोदेखा हाल मनीष सिंह एवं सदानन्द पांडेय ने की।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रोहित सक्सेना ,सदानन्द पांडेय , आर के बर्मा एवं रणजीत सिंह का सराहनीय सहयोग रहा है ।