अपडेट:लाठीचार्ज के विरोध मे सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

अपडेट:लाठीचार्ज के विरोध मे सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र::पुलिस प्रशासन के घेराबंदी के बाद भी सपाइयों ने सौंपा ज्ञापनlआज दिनांक 28 अगस्त 2020 को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पुलिस प्रशासन के घेराबंदी के बाद भी महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा गया l उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तबसे छात्र नौजवान किसान मजदूर व्यापारी आदिवासी समाज के हर तपका का उत्पीड़न किया जा रहा है l समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार के इशारे पर लखनऊ में छात्र हित की मांग को लेकर विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी घोर विरोध करती है l
आज पूरे देश और प्रदेश में गरीब छात्र-छात्राओं जिनके पास नीट की परीक्षा देने हेतु यातायात की व्यवस्था नहीं है और सरकार उन्हें परीक्षा केंद्रों पर जाने हेतु यातायात की कोई व्यवस्था नहीं कर रही है l इस घड़ी में छात्र-छात्राएं किस प्रकार नीट की परीक्षा देंगे l आज गरीब छात्र छात्राओं के साथ भाजपा सरकार घोर अन्याय कर रही है l उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का चौथा वर्ष शुरू है l इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित की योजना नहीं शुरू की l उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता की स्थिति है l किसान मजदूर नौजवान
व्यापारी छात्र बालिकाएं महिलाएं अल्पसंख्यक सभी वर्ग दहशत भरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं l किसानों की अनेक समस्याओं के साथ बेरोजगारी महंगाई बालिकाओं के साथ दुष्कर्म एवं हत्या महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है l व्यापारियों मजदूरों आदिवासियों नौजवानों का जीवन संकट में है l भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह विकराल रूप ले खड़ी है l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्ग की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता के कारण समाजवादी पार्टी उनको न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निम्न मांग करती है l लखनऊ में हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित में मांग करने पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है l दोषी पुलिस वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद किया जाए l देश प्रदेश में हो रहे नीट के परीक्षाओं को तत्काल निरस्त किया जाए l जनपद सोनभद्र में किसानों को यूरिया खाद तत्काल उपलब्ध कराया जाए l डीजल पेट्रोल रसोई गैस के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसे तत्काल जनहित में सस्ता किया जाए l पूरे जनपद में सेनीटाइजर करते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए l जनपद की सभी नालियों की साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था तत्काल किया जाए l गरीब एवं मध्यम वर्ग सभी लोगों का कर्ज माफ किया जाए l गरीब एवं मध्यम वर्गीय सभी लोगों का छ महीने का बिजली का बिल माफ किया जाए कोरोना संकटकाल में स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं का फीस माफ किया जाए l जनपद के अघोषित विद्युत कटौती बंद किया जाए और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए l पूरे जनपद में सत्ता के संरक्षण में चल रहा अवैध खनन तत्काल बंद हो और गिट्टी बालू सस्ता किया जाएजाएl पूरे जनपद के गांव और शहर की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त है इनको तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए l महामहिम जी आपसे जन सामान्य की उपरोक्त अनेक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की निकम्मी सरकार की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण करने एवं उक्त समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही करने की कृपा करें पूर्व विधायक घोरावल रमेश चंद दुबे ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है l कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है l आज छात्र नौजवान किसान मजदूर व्यापारी आदिवासी समाज का हर व्यक्ति इस सरकार की गलत नीतियों से परेशान है l सरकार के पास जनहित की कोई योजना नहीं है l आने वाले समय में जनता इस वर्तमान भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राम निहोर यादव मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल यादव प्रधान रामप्यारे सिंह पटेल रमेश सिंह यादव मन्नू पांडे
हिदायतुल्ला खान बबलू अशोक पटेल कामरान खान ओमप्रकाश त्रिपाठी सुरेश कुशवाहा परमेश्वर यादव पवन पटेल त्रिपुरारी गॉड विपिन कश्यप सुरेंद्र यादव अजीत मौर्या राजनाथ यादव अजीत कनौजिया राजेश यादव अमन पाठक प्रमोद यादव अंजनी चौबे,सुमन पांडे,निशांत पटेल ,लाल व्रत यादव ,राज बहादुर सिंह ,कमलेश उर्फ नेता यादव ,प्रदीप कनौजिया ,विकास ,संजय यादव ,शुक्लेश ,गौतम यादव ,विनीत पांडे, अवधेश यादव ,कृष्णा पंडित ,धीरेंद्र यादव, संजय शुक्ला, सेराज आलम ,जब्बार खान ,कृष्ण मुरारी मौर्या ,मनोज सिंह अनुराग खरवार अरविंद गौड़ बृजेश पाठक अनवर कुरैशी जितेंद्र यादव बाबू हाशमी पप्पू यादव गोविंद अमरेश यादव जितेश सतीश यादव मनीष त्रिपाठी आदि लोग ज्ञापन सौंपा l