सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमे अनेकता में एकता का संदेश मिलता है-आर पी सिंह
रेनुसागर में रामनवमी पर आयोजित भजन संध्या पर उमड़ा जन सैलाब

अनपरा सोनभद्र। हिंडालको रेनुसागर के तत्वावधान में चैत्र रामनवमी एवं संस्थापक दिवस के शुभ अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित भजन संध्या पर उमड़ा जन सैलाब।इस अवसर पर हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ,दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा इंदु सिंह ,एच. आर. हेड शैलेश विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारियों तथा मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन कर भगवान श्रीराम तथा श्रद्धेय घनश्याम दासजी बिरला जी के चित्रों पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात यूनिट हेड एवं अन्य अधिकारियों ने गायक एवं वाद्ययंत्रों पर संगत दे रहे कलाकारों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमे अनेकता में एकता का संदेश मिलता है ।उन्होंने कहा कि जब लोग विभिन्न संस्कृतियों के गीत, नृत्य, कला, और भजन का अनुभव करते हैं, तो वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ विकसित करते हैं। इससे सामाजिक बंधन मजबूत होते हैं और एकता का एहसास होता है, चाहे हम किसी भी पृष्ठभूमि से आए हों। कार्यक्रम का शुरुआत गणेश बन्दना से हुई।वाराणसी से आये माँ अन्नपूर्णा भक्त मण्डल देवी जागरण समिति के सुप्रसिद्ध गायक दिवाकर सिन्हा ने जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के देखा नही है”की शानदार प्रस्तुति ने सैकड़ो भजन प्रेमियों की वाहवाही लूटी।वही आरती सिन्हा के “सजा दो प्रेम गुलसन सा मेरे प्रभु श्रीराम आये है”की भजन के आगाज से देर रात्रि तक भजन प्रेमियों को बांधे रखा।गोबिंद कुमार के अगुआई में एक से बढ़कर एक कलाकारों भजन एवं झांकियो की मनोहारी प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय श्रीमाली,दीपक पांडेय ,कुमार हर्षवर्धन, मनीष सिंह, अरविंद सिंह, सुबोध दवे, संदीप यावले, मृदुल भारद्वाज, सुधाकर अन्नामलाई, बृजेश कुमार सिंह ,कमलेश मौर्या आदि अन्य विभागाध्यक्ष के साथ यूनियन के विजय झा शैलेन्द्र यादव , निर्दोष सिंह, संतोष तिवारी, रणजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित सक्सेना ,रमेश वर्मा,रणजीत सिंह, सनोज, मुरारी आदि का महत्पूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन सदानंद पांडेय ने किया धन्यवाद ज्ञापित ईआर हेड मृदुल भारद्वाज ने किया।