उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बाइक से गिरकर तुर्रीडीह गांव के प्रधान घायल हुए घायल ।।

सेराजुल हुदा
दुद्धी/ सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुर्रीडीह गांव के ग्राम प्रधान विध्वन्त घसिया बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिसके बाद परिजनो ने घायलावस्था मे बेहतर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्रीडीह गांव के प्रधान विध्वन्त घसिया आज सुबह 10 बजे गांव कै परसाही टोला से पंचायत कर वापस बाइक द्वारा अपने घर वापस जा रहे थे कि तभी रास्ते मे अचानक से सड़क पर जंगली सुअर के आ जाने से प्रधान जी की बाइक उससे टकरा गिर गयी । जिसके बाद प्रधान गंभीर रूप से सड़क पर गिरकर घायल हो गए । सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा आनन फानन मे बेहतर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे भर्ती कराया। जहाँ पर उनका उपचार जारी है ।