उत्तर प्रदेशसोनभद्र
अनियंत्रित बाइक से गिरकर पति-पत्नी सहित तीन लोग हुए घायल ,इलाज जारी ।।

सेराजुल हुदा
अमवार / सोनभद्र । स्थानीय चौकी क्षेत्र के बरहपान मे मुड़गुड़ी पहाड़ी के ठीक सामने एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार पति पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद 45 पुत्र जय सिंह, कौशल्या देवी 35 पत्नी रामप्रसाद, नीलम 13 पुत्री रामदुलार तीनो निवासी बघाडू़ एक ही बाइक पर सवार होकर घघरी से अपने घर आ रहे थे कि बरहपानमें मुड़गुड़ी पहाड़ी के ठीक सामने गुरुवार की दोपहर लगभग ढाई बजे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार पति पत्नी सहित 13 वर्षीय बच्ची कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था मे इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।