उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रामचंद्र रतन केअध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यालय बैठक सुनिश्चित की गई।*

सरफुद्दीन संवाददाता सलखन

सलखन सोनभद्र।बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे शनिवार को स्थान जिला कार्यालय बहुजन समाज पार्टी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र रत्ना जी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक सुनिश्चित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय हीरालाल सायन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र ने उपस्थित लोगों को बताया कि भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर के 134 में जयंती के शुभ अवसर पर बहुत आयत संख्या में 14 अप्रैल को जिला कार्यालय पर प्रातः 10:00 बजे से जनपद सोनभद्र के कोने-कोने से बहुजन समर्थक अपने-अपने संसाधन से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामचंद्र रत्न जिला अध्यक्ष सोनभद्र ने बताया कि भारत के प्रथम विद्वान एवं विश्व के छठे विद्वान भारत रत्न बोधिसत्व परम पूज्य डॉ भीमराव अंबेडकर साहब संविधान के तहत सर्व समाज के लोगों को जो जीने का अधिकार दिया है ऐसे महापुरुष के जयंती पर हम कोटि कोटिश्रद्धा का सुमन अर्पित करते हुए जनपद वासियों से अपील करते हैं कि उक्त शुभ अवसर पर प्रातः 10:00 बजे जिला कार्यालय पर उपस्थित होकर हंसी-खुशी वह धूमधाम से जयंती मनाया जाए

उक्त कार्यक्रम में प्रीतम गिरी, सेकरार अहमद, रामविचार गौतम, रमेश कुशवाहा, प्रेमनाथ गौतम, प्रदीप पांडे, अवधेश विश्वकर्मा एडवोकेट, उमेश कुशवाहा, बाबूराम प्रजापति, राजू गुप्ता, विक्रम पटेल, शिव शंकर राव, पवन प्रधान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव डॉक्टर रामावतार चौहान ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button