Uncategorized

14वां अंतरराज्यीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन ।। आयुशराय एंड पार्टनर ने हर्षित एंड पार्टनर को हरा बने चैम्पियन।

(सेराजुल होदा”क्राइम जासूस”)
दुद्धी, सोनभद्र। प्रतिभावान ओबरा के खिलाड़ी आयुशराय और उनके पार्टनर शुभम जायसवाल की उच्चस्तरीय रणनीति शुक्रवार को उनकी टीम को फाईनल का खिताब जीताने में बेहद कारगर साबित हुई। इसके पूर्व हुए दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में ओबरा के हर्षित और उनके पार्टनर दीपेश जैसे युवा खिलाड़ियों का खेल के प्रति दृष्टिगत विनम्रता से खेला गया। सेमीफाईनल मुकाबले में मेजबान दुद्धी के कृष्णमुरारी एंड पार्टनर की जोड़ी को मात्र 15 मिनट में लगातार 2 सेटों 21-06, 21-06 से हराकर धमाकेदार तरीके से फाईनल चक्र में प्रवेश किया।

टाउन क्लब बैडमिंटन कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 14वें अंतरराज्यीय ईनामी बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दिन मात्र 2 मैचों का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा का फाईनल मैच ओबरा के आयुशराय एंड पार्टनर व हर्षित एंड पार्टनर के बीच भारी गहमागहमी और दर्शकों के खचाखच भरे आयोजनस्थल पर खेला गया। जिसमें आयुशराय एंड पार्टनर ने 21-14, 21-19 लगातार दो सेटों में हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इनामी बैडमिंटन प्रतियोगिता की फाईनल टीम को मुख्य अतिथि एसडीएम रमेश कुमार व समारोह अध्यक्ष चैयरमैन राजकुमार अग्रहरि के संयुक्त कर कमलों से चमचमाती ट्राफी व संतोष जायसवाल की ओर से 11 हजार की नकद धनराशि के अलावा दर्शकों द्वारा मुहैय्या कराए गए नकदी इनामों से नवाजा गया।

वहीं दूसरी ओर उपविजेता टीम को रजिस्ट्रार दुद्धी आलोक जी व उप प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट मनमोहन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से रनर ट्राफी तथा ऋतिक ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर पंकज जायसवाल की ओर से 51 सौ रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। मैचों में निर्णायक की भूमिका सलीम खान, स्कोरर राकेश श्रीवास्तव व पप्पू खान सहित सहयोगी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, आयोजन समिति के सदस्यों तथा पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। मैच की कमेंट्री व समापन समारोह का सफल संचालन मु.शमीम अंसारी ने किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, अय्यूब खान, वेटरन खिलाड़ी यहिया खान, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव, कुलभूषण पाण्डेय, रविन्द्र जायसवाल, पंकज जायसवाल, अनिल जायसवाल, अवधनारायण यादव, रामपाल जौहरी, प्रेमचंद्र एडवोकेट,बालकृष्ण जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह धर्मू, राजेश निषाद, राकेश श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी पांडेय, विद्यासागर जायसवाल, विशाल जायसवाल, दीपक जौहरी, सतेंद्र चौरसिया, रामजी पाण्डेय, नीरज जायसवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, सचिव अनूप कुमार डायमंड सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओबरा के खिलाड़ी आयुशराय एंड पार्टनर को प्लेयर आफ द डे घोषित कर अतिथियों द्वारा आशीष प्लास्टिक, संदीप क्लॉथ व शंकर मेडिकल के तरफ से मुहैय्या कराए गए इनामों से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button