उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra crime:स्नान करते समय तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत

सोनभद्र जनपद अन्तर्गत करमा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में स्नान करते समय तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार लालू (8) पुत्र दिनेश बैगा व शिवम् (12) पुत्र महेन्द्र बैगा निवासी ग्राम बनरदेवा बैगान बस्ती रविवार को शाम से अपने घर से गायब थे। परिजनों ने रात में दोनों किशोरों का काफी खोजबीन किया, किन्तु पता नहीं चला।रविवार को सुबह गायब दोनों किशोरों का शव बरबसपुर गांव के तालाब में उतराया हुआ लोगों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना करमा पुलिस को दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भेज दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बनरदेवा गांव व बैगान बस्ती में मातम छाया हुआ है।