Sonbhadra:प्राइवेट शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जिले में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान,कापी किताबें की एक दुकान सील

प्राइवेट शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जिले में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, कापी किताबें की दुकान सील
सोनभद्र: प्राइवेट शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जिले में हो रहे विरोध प्रदर्शन को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने कापी किताब की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यूनिवर्सल बुक डिपों में मामला संदिग्ध पाए जाने पर बंद करा दिया गया। वहीं तीन दिनों में आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। बीएसए ने बताया कि जांच के दौरान यूनिवर्सल बुक डिपो में संदिग्ध मामले होने पर बंद कराया गया है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के दृष्टिगत निर्देश दिया गया कि आरटीई के तहत चयनित बच्चों का प्रवेश अनिवार्य रूप से किया जाय। वर्ष 2024-25 व 2025-26 में शुल्क का अंतर शून्य किया जाय।
एनसीईआरटी की निर्धारित पाठ्य-पुस्तकों से ही पठन-पाठन कराया जाय। अन्य पाठ्य-पुस्तकों के लिए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों पर दबाब नहीं दिया जायेगा। अभिभावकों, छात्र-छात्राओं की अपनी इच्छा से किसी भी दुकान से पाठ्य-पुस्तक खरीद सकता है। किसी विशेष दुकान से पुस्तक लेने की बाध्यता नहीं होगी छात्राओं को पीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के अन्तर्गत प्रवेश जार पूर्ण शिक्षण योजना उसी के अनुरूप सुनिश्चित की जाय। प्रवेश शुल्क, सिक्योरिटी मनी, रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल एक बार ही लिया जाय। टीसी निर्गत करते समय पंजीकरण शुल्क छोड़कर वापस करना होगा। 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होने पर छात्र-छात्राओं के टीसी निर्गत करते समय पंजीकरण शुल्क छोड़कर वापस करना होगा। 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होने पर छात्र-छात्राओं के टीसी जनपद स्तर से प्रतिहस्ताक्षरित कराना सुनिश्चित की जाय। उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें एव अनुपालन आख्या तीन दिन के अंदर उपलब्ध करायें। इस मौके पर जय किशोर वर्मा, कमलेश यादव, आदिल आदि मौजूद रहे।