उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सकारात्मक सोच, संवेदनशील दृष्टिकोण और सतत प्रयास ही सामाजिक परिवर्तन की कुंजी हैं-इंदु सिंह

दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने अभिनन्दन समारोह किया आयोजित

अनपरा सोनभद्र।”दिशिता महिला मंडल रेनुसागर” द्वारा वर्ष भर किए गये सामाजिक उत्थान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कर्मियों एवं वालंटियर्स के सम्मान में अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन । यह कार्यक्रम दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के कार्यालय परिसर के सभागार में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा श्रीमती इंदु सिंह रहीं।मुख्य अतिथि दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा इंदु सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कर्मियों एवं वालंटियर्स को सामाजिक उत्थान में सहयोग करने पर पुरस्कृत कर अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि”हमारे सभी सामाजिक उत्थान की सफलता केवल महिला मंडल के प्रयासों से संभव नहीं होती, बल्कि इसमें उन सभी सहयोगियों की अहम भूमिका होती है, जिन्होंने किसी न किसी रूप में सहयोग दिया है। ऐसे सभी सहयोगकर्ताओं का आज हम आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की यह पहल न केवल रेनुसागर क्षेत्र में बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी समाज के वंचित वर्ग तक राहत पहुंचाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण बन कर उभरी है।अंत मे मैं यही कहूंगी कि ” सकारात्मक सोच, संवेदनशील दृष्टिकोण और सतत प्रयास ही सामाजिक परिवर्तन की कुंजी हैं।” “कार्यक्रम का सफल संचालन दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की सचिव कविता श्रीमाली रही।इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याएं विभा शैलेश सिंह मेनका अरोरा,विभा मनीष सिंह,तूलिका श्रीवास्तव, ललित खुराना,सौम्या मिश्रा,डीपी सिंह,ए के गाजिया,अशोक द्विवेदी,संजीव श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव,परवेज आलम,वकील
विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की सदस्याएं, अधिकारी ,कर्मचारी,संविदाकर्मी एवं वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button