उत्तर प्रदेशसोनभद्र
ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत।

रेनुकूट/सोनभद्र।
रेणुकूट सोनभद्र मछली बाजार के समीप मुख्य संडक पर हरदेव सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरजीत सिंह मूल निवासी आसनसोल हालफिलहाल रेनुकूट तिवारी होटल के समीप झोपड़ी में रहते थे ,आज सुबह जब वह रेनुकूट शिवपार्क मछली बाजार के समीप खड़े होकर अपने किसी परिचित से बात कर रहे थे तभी बनारस से शक्तिनगर जा रही ट्रक हाईवा के चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी । इनके दो बच्चे हैं एक लड़का सब्र जीत सिंह जो प्राइवेट जॉब करता है दूसरा इंद्रजीत सिंह जो एसएलबी के गार्डकी नौकरी करता हैसूचना पर पहुची रेनुकूट चौकी पुलिस व पिपरी थाना प्रभारी नागेश सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जूट गए ।