उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जिम्मेदार सोते रह गए हज़ारो मकान दुकान बनकर तैयार

अनपरा, सोनभद्र अनपरा बाजार मे चार दुकानदारों को बिना नक्शा भवन व दुकान वनाने पर शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा ) के आदेश पर अनपरा बोर्ड व एनसीएल ककरी द्वारा दी गई नोटिस पर साडा व अनपरा परियोजना सहित एनसीएल ककरी प्रबंधन पर नागरिकों ने सवालिया निशान लगाते हुए अब तक इनकी उदासीनता से क्षेत्र मे हज़ारो की संख्या मे बने मकान, दुकान पर कार्रवाई ना करना साडा के लापरवाही को जहाँ उजागर करता है वही परियोजनाओ की जमीन पर लगातार हो रहा अतिक्रमण सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है l स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ऐसी केबिन मै बैठकर निभा रहे है जिससे हालात बद से बदतर हो गए है l जिनके कंधो पर अवैध अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी है वह निहित स्वार्थ मे परियोजनाओं की बेश कीमती जमीनो पर बड़े बड़े भवन खडा करा दिए जो एक दिन मे नहीं महीनो और सालो मे बनकर खडे हुए है l अब जब मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान मे आया है तो सभी अपना अपना दामन बचाने के लिए नोटिस पर नोटिस का खेल खेल रहे है जो यह दर्शाता है कि यह एक कोरम पूर्ति तक सीमित है l एनसीएल ककरी ने नोटिस देते समय नियमों का हवाला देते हुए 15 दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण जमीदोज करने की चेतावनी तो दी है पर किसी गाटा संख्या का उल्लेख नहीं किया है कि कौन से गाटा संख्या पर अतिक्रमण है और 40 साल बाद इनको अतिक्रमण की याद क्यों आई है l यही हाल साडा का भी है क्षेत्र मे 95 प्रतिशत मकान बिना नक्शा के वने है जिन्हे साडा ने नोटिस देना मुनासिब तक नहीं समझा l इस सम्बन्ध मे साडा के जे ई देवेंद्र कुमार का कहना है कि बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण कर्ताओ को नोटिस दी जा रही है पर यह पूछने पर कि कितने लोगो को नोटिस दी गईं तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button