उत्तर प्रदेशसोनभद्र

समाज कल्याण राज्य मंत्री ने किया कुर्सी कूलर का उद्घाटन, बना चर्चा का विषय

 अनपरा सोनभद्र l ओबरा विधानसभा से विधायक और उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड द्वारा एक राख ट्रांसपोर्टर के सहयोग से सयुक्त चिकित्सालय डिबूलगंज मे दो कूलर, दो कुर्सी का उद्धघाटन क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना रहा l लोगो का कहना था कि जिनके विधानसभा मे सरकारी चिकित्सालय का यह हाल हो कि ना कूलर हो और ना ही बैठने के लिए कुर्सी और वह सामग्री किसी के रहमों करम पर मिले और उसका उद्घाटन स्वयं मंत्री जी आकर कर रहे हो तो वहा के दुर्व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है l बैटरी के पानी के बिना महीनो से इन्वर्टर बंद है और पानी तक डालने का पैसा एक राख ट्रांसपोर्टर ने दिया जो यहां के नदी नाले पाटकर प्रदूषण फैला रहा हो उसने सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ हज़ार रूपये खर्च कर सरकारी सिस्टम पर कुठाराघात किया है या सहयोग किया है यह जनता को समझ नहीं आ रहा है l हलाकि जिस प्रकार से सयुंक्त चिकित्सालय डिबूलगंज मे उदघाटन समारोह रखा गया था उससे लोगो को लगा कि कोई बड़ी योजना के तहत चिकित्सालय का काया कल्प होना है पर जब लोगो को पता चला कि कुर्सी कूलर का उद्घाटन मंत्री जी करने आये है तो लोग तरह तरह की चर्चाये करना शुरू कर दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button