Sonbhadra accident: बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र:विढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा पेट्रोल टंकी मोड़ के पास शनिवार की देर रात्रि लगभग 10:30 बजे तीन बाइक सवार जो अमवार से हरनाकछार विढमगज बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे,कि देर रात्रि दुर्घटना के शिकार हो गए,जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वहीं दो युवको को भी गंभीर चोटें लगी है, जिन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर रात्रि में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शशिकांत यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र स्व :जगदीश यादव ग्राम भिसूर, अमवार कॉलोनी अपने बाइक से दो दोस्त विशाल 19 वर्ष पुत्र सुरेश एवं नीरज कुमार 18 वर्ष पुत्र संजय यादव ग्राम अमवार दुद्धी तीनों लोग देर रात्रि बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे थे,कि दुर्घटना के शिकार हो गए जिससे बाइक चालक शशिकांत को राखड़ लोड हाईवा ट्रक ने रौंद दिया,जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बिना में थाना अध्यक्ष शेषनाथ पाल अपने राजनाथ पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतक के छत विक्षत शव को इकट्ठा कर कब्जे में लेकर पीएम हेतु शव को मर्चरी हाउस भिजवा दिया एवं आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई
वही पीछे बैठे नीरज के दाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं, और पीछे बैठे विशाल कुमार की कमर की हड्डी फ्रैक्चर हो चुकी हैं जिन्हें रात्रि में ही रेफर कर दिया गया, मृतक दो भाई हैं मृतक शशिकांत की शादी अभी 20 अप्रैल को देवढी जाताजुआ में बड़े ही धूमधाम से हुई थी और 20 दिनों के बाद शशिकांत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। शशिकांत दो भाई हैं जिसमें वह छोटा है,