Sonbhadra Accident: घर में चल रही थी बहन की शादी की तैयारी, सड़क हादसे में भाई की मौत

Sonbhadra Accident: घर में चल रही थी बहन की शादी की तैयारी,भाई की सड़क हादसे में मौत
सोनभद्र:वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मरीज को वाराणसी में भर्ती कराकर लौट रही एंबुलेंस आगे चल रहे ट्रक में भिड़ गई। ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लेने से हादसा हुआ। दुर्घटना में एंबुलेंस चालक भी घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जिले के गोपीगंज घनश्यामपुर गांव निवासी रवि पाल (29) स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस सेवा में ईएमटी के पद पर कार्यरत था। सोमवार देर शाम वह एंबुलेंस चालक अंबरीश (31) के साथ मरीज लेकर वाराणसी गया था। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराकर देर रात वह रॉबर्ट्सगंज लौट रहे थे बताते हैं कि सुकृत पेट्रोल पंप के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से तेज गति में आ रही एंबुलेंस सीधे ट्रक में भिड़ गई। हादसे में ईएमटी रवि पाल और चालक अंबरीश घायल हुए। आनन-फानन दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। अंबरीश का उपचार चल रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी आकाश गौरव सहित अन्य कर्मी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना ईएमटी के परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रवि पाल के बहन की शादी होने वाली थी। घर में इसकी तैयारी चल रही थी। रवि इस सिलसिले में छुट्टी लेकर घर जाना चाहता था, लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।