*जमीन के हिस्से को लेकर चल रहा विवाद, निर्माण कार्य बना टकराव का कारण।*

दीपू तिवारी की खास रिपोर्ट
संपर्क सूत्र नंबर 8924 930 981*बबुरी चंदौली-/* बबुरी थाना क्षेत्र के ददर गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम निवासी दीपू तिवारी, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ सोनभद्र जिले के पिपरी में रहते हैं, उनका आरोप है कि उनके पटीदार पप्पू तिवारी उनकी जमीन के हिस्से में जबरन दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।
दीपू तिवारी के अनुसार, पुश्तैनी कच्चे मकान का बंटवारा दो हिस्सों में हुआ था, जिसमें एक भाग उनका तथा दूसरा पप्पू तिवारी का है। उन्होंने निर्माण के समय सीमा से ढाई फीट खाली छोड़कर मकान बनाया था ताकि मरम्मत आदि में सुविधा रहे। लेकिन अब पप्पू तिवारी उसी खाली स्थान पर दीवार खड़ी करना चाह रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंटवारे के समय जमीन की सीमा निर्धारित करते हुए एक पत्थर भी गाड़ा गया था, जिसे लेकर अब विवाद हो रहा है। दीपू तिवारी का कहना है कि गांव से बाहर रहने का लाभ उठाकर उनके पटीदार उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर थाना बबुरी में शिकायत दी गई है। पीड़ित पक्ष ने मामले के शीघ्र निस्तारण की मांग की है ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके।