उत्तर प्रदेशसोनभद्र

अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री में जलाए बदबूदार कचड़े से नगरवासी परेशान।

अशोक मद्धेशिया
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला/सोनभद्र। अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री में जलाए जा रहे कचड़ो से निकले वाले बदबूदार दुर्गंध से परेशान नगरवासियो ने बुधवार को डाला ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में युनिट हेड़ अल्ट्राटेक सीेमेन्ट फैक्ट्री डाला को नामित ज्ञापन फैक्ट्री के मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत को सौप त्वरित समस्या का समाधान कराने की मांग की।दिये गये ज्ञापन के दौरान ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन,डा०योगेश कृष्ण,हनुमान अग्रहरी व शाकिर मंसूरी ने उन्होने अवगत कराते हुए बताया कि वर्षो से स्थापित सीमेन्ट फैक्ट्री में जलाए जा रहे कचड़ा से बड़े पैमाने पर दुर्गंध क्षेत्र में फैल रहा है।पूर्व में जब सीमेन्ट फैक्ट्री का संचालन जेपी एसोशिएटस द्वारा किया जा रहा था तो उस समय भी बड़े पैमाने पर कचड़ा फैक्ट्री में जलाया जाता था,लेकिन दुर्गंध जरा सा भी नहीं निकलता था।लेकिन वर्तमान में निकलने वाला दुर्गंध काफी बदबूदार है जो हवा में घूलित होकर शुद्ध व स्वच्छ हवा को भी पुरी तरह प्रदूषित कर रहा।जिसके कारण डाला क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं।कचड़ो के जलाए जाने से उठने वाला दुर्गंध की महक इतना ज्यादा बदबूदार होता है कि उस दुर्गंध के लोगो के नाक तक पहुँचते ही लोगो को सांस लेने में दिक्कत होने लगता है।मजबूरन लोगो को अपनी रूमाल या गमछा से अपनी नाक को ढक कर चलना पड़ता है।नगर प़चायत डाला के लक्ष्मण नगर, रेक्सहवा,डाला बाजार आदि स्थानो के लोगो को खाना बनाना व खाना बमुश्किल हो जा रहा है।ऐसे स्थिति में लोगो का जीवन जीना दुश्वार सा हो गया है।जिसको लेकर पहले भी अल्ट्राटेक प्रबंघन के जिम्मेदार अधिकारियो को फोन द्वारा कई बार अवगत कराया जा चुका है,लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है।जिसको लेकर नगरवासियो के मन में आक्रोष बढ़ता ही जा रहा है।उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल डाला मांग करता है कि फैल रहे दुर्गंध से त्वरित निजात दिलाने का कार्य करें।नहीं तो लोगो की बढ़ती समस्या को देखते हुए संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी अल्ट्राटेक सींमेन्ट प्रबंधन डाला की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button