नगर पंचायत चोपन में पोखरा सुंदरीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास।

अशोक मदेशिया
सवाददाता
चोपन/सोनभद्र । नगरीय झील पोखरा संरक्षण योजना के अंतर्गत आज नगर पंचायत चोपन के वार्ड नंबर 09, नई बस्ती दक्षिणी में स्थित पोखरा के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सभासद नागेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।नगरीय झील पोखरा संरक्षण योजना के तहत इस पोखरा के सुंदरीकरण कार्य का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जल संचय और स्थानीय क्षेत्र की सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के तहत पोखरा की सफाई, गहराईकरण, किनारों का सुदृढ़ीकरण, और आसपास के क्षेत्र में हरियाली विकसित करने जैसे कार्य किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, पोखरा के आसपास बैठने की व्यवस्था, पैदल पथ, और प्रकाश व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी, ताकि यह स्थल स्थानीय निवासियों के लिए एक आकर्षक और उपयोगी स्थान बन सके। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह चोपन के सौंदर्य और सामुदायिक विकास को भी बढ़ावा देगी। हमारी कोशिश है कि इस पोखरा को एक ऐसी जगह के रूप में विकसित किया जाए, जहां लोग अपने परिवार के साथ समय बिता सकें और प्रकृति के करीब महसूस करें। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद ने कहा कि निषाद समाज की सांस्कृतिक पहचान पोखरों और जलाशयों से जुड़ी रही है। इस योजना से आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए आमजन से पोखरे की स्वच्छता और संरक्षण में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। इस दौरान सभासद अनिकेत रावत, संतोष साहनी, डॉ विजय साहनी,फूलचंद चौधरी, राजनारायण निषाद, जीतू सिंह,लिपिक अंकित पांडेय,मनोज चौबे,विकास चौबे,अमित सिंह, रंजीत सिंह,अभिषेक दुबे,दिनेश सिंह,रामनरेश चौधरी,मंसूर आलम,पंडित सचिन तिवारी, पप्पू पाल, विकास सिंह छोटकू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।