तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक मे मारी टक्कर, तीन लोग हुए घायल।।

सेराजुल हुदा
दुद्धी /सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गाँव के पास गुरुवार दोपहर लगभग एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार पति -पत्नी और भाभी को टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान शशि पटेल (36 वर्ष), उनकी पत्नी निक्की देवी (25 वर्ष) और भाभी प्रियंका देवी (28 वर्ष)पत्नी सिद्धार्थ के रूप मे हुई है, जो मेदनिखाड़ के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बाइक से निक्की देवी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दुद्धी जा रहे थे, जब महुली गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत विंढमगंज पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शशि पटेल की मां अस्पताल पहुंची और अपने बेटे और बहू की सलामती की दुआ मांग रही हैं।
उधर विंढमगंज पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हाइवा ट्रक चालक की तलाश मे जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना आम बात है, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि वह इस मार्ग पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाए। जिससे आने वाले समय होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।