उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra Accident: आमने सामने बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत एक गंभीर

Sonbhadra:
आमने-सामने बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत एक गंभीर
बाइक सवार एक की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार मृतक अक्षय कुमार पुत्र गोरे लाल निवासी जुगैल टोला चकरिया है
मृतक राजकीय विद्यालय जुगैल में संविदा मास्टर पद पर तैनात थे।
मृतक जुगैल मे भाजपा में बुथ अध्यक्ष रहे।
स्कूल के छुट्टी के बाद घर लैटा था।
घायल सन्तोष पुत्र रघुवीर खरवार निवासी जुगैल टोला पचपेडीया का है।
घटना कि सुचना मिलते ही थाना जुगैल उपनिरीक्षक शंकर गिरी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुगैल टोला पचपेडीया