उत्तर प्रदेशसोनभद्र

मजदूरी सहित बकाया भुगतान न करने को लेकर कान्ट्रेक्टर कंपनी के जनरल मैनेजर पर मुकदमा दर्ज।

 

अशोक मद्धेशिया
अनिल जायसवाल
सवाददाता
डाला/ सोनभद्र। थाना चोपन के सलईबनवा क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट में कार्यरत कान्ट्रेक्टर मनीष कुमार अग्रहरी पुत्र छेदीलाल अग्रहरी मे० रॉयल मैप इण्टरप्राइजेज एनपीसीसी कालोनी जयन्त द्वारा चोपन थाना में वाट्सअप के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र देते बताया गया कि मे0 प्रयागराज इन्फ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के महाप्रबंधक सुरज ऐग्गले द्वारा साइड इन्चार्ज टेक ग्रीडिंग यूनिट, सलाईबनवा प्लान्ट के लिए वादी को पेटी पर कार्य दिया गया था जिसमें उनको द्वारा अपने 10 मजदूरो के सहयोग से कार्य किया करना था, तथा विपक्षी द्वारा कार्य कराये जाने के बाद बकाये राशि कुल रूपये 240025.05 रूपये भुगतान नहीं हुआ तो प्रार्थी इसकी शिकायत चोपन थाना दी गई थी वहीं चोपन थाना पर के मिले तहरीर के आधार पर मु०अ०स० 164/25 धारा 316 (2) बीएनएस दर्ज कर लिया गया पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button