Sonbhadra news: शराब के दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प

Sonbhadra:घोरावल कोतवाली क्षेत्र के औराही गांव में शराब की दुकान खोलने को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई। मंगलवार को दोपहर बाद ठेकेदार पुलिस को साथ लेकर दुकान में शराब भरने पहुंचा।इस दौरान महिलाएं और युवक विरोध करने पहुंचे। पुलिस ने युवकों को हटाने का प्रयास किया। औराही ग्राम पंचायत के खड़ेहरा गांव में शराब दुकान खोलने का विरोध पहले से हो रहा था। स्थानीय महिलाओं ने जिला अधिकारियों और घोरावल पुलिस को कई बार आवेदन दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।बस्ती वासियों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से उनके परिवार प्रभावित होंगे। महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा। मंगलवार को जब ठेकेदार दुकान खोलने पहुंचा तो पहले महिलाएं विरोध करने निकलीं। बाद में पुरुष भी शामिल हो गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही हीरोइन और गांजे की अवैध बिक्री हो रही है। इससे छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में शराब की दुकान खुलने से स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।