जान-जोखिम में डालकर माल वाहन ढ़ो रहें सवारी।

अशोक मद्धेशिया
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला/सोनभद्र। जान जोखिम में डालकर सवारी ढो रहे माल वाहक वाहन पर चला प्रशासन का डंडा , डाला पुलिस ने जांच के दौरान एक ट्रक पर करीब पचास और एक मैजिक पर करीब बीस सवारी ढो रहे माल वाहक वाहन को सीज कर दिया है ।
सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए जान जोखिम में डालकर माल वाहक वाहनों पर सवारी ढो रहे वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को डाला पुलिस ने चौकी क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर माल वाहक वाहन में यात्री ढो रहे वाहन में एक ट्रक और एक मैजिक को जांच पड़ताल करते हुए सीज कर दिया है ।
चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल ने बताया कि डाला क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सुबह माल वाहक वाहन एक ट्रक पर करीब पचास व एक मैजिक पर करीब बीस यात्री ढो रहे वाहन की जांच पड़ताल करते हुए सीज की कार्रवाई की गई है।