पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के अभियान अंतर्गत जेल अधीक्षक से पर्यावरण बैंक की टीम ने किया शिष्टाचार भेंट।

मुस्तकीम खान,,सोनभद्र
सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण बैंक के सदस्यों के द्वारा जेल अधीक्षक जिला कारागार जनपद सोनभद्र जगदम्बा प्रसाद दूबे से मुलाकात कर अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने के लिए निवेदन किया, साथ ही उनको इस नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई भी दिया ! श्री दूबे जी जो स्वयं पर्यावरण प्रेमी है ने कहा कि बच्चे एक हो पेड़ हज़ार, इसी से है जीवन उद्धार। आप लोगो ने अगले साल जेल के अन्दर जो कटहल का पेड़ लगाया था। वह धीरे धीरे एक विशाल वृक्ष के रूप में वृद्धि कर रहा है। और आने वाले समय में छायादार वृक्ष और जेल में बंद कैदियों के लिए सब्जी के लिए काम करेगा। यानी एक पंथ दो काज।। आप लोगो के द्वारा बहुत ही पुण्य और जागरूकता का कार्य किया जा रहा है वो समाज को आने वाले समय में बहुत ही लाभ प्रदान करेगा,! पर्यावरण संरक्षण के लिए जैसी भी जब भी जरुरत पड़ेगी;हम सदैव आपके साथ खड़े रहेंगे। इस मौक़े पर क्रांति सिंह, अभिषेक मिश्रा, अनुपम तिवारी, वकील अहमद खान , राजाराम दुबे, देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।