Sonbhadra news:चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर बीच चौराहे पर पीटा, पीटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल

Sonbhadra news:चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर बीच चौराहे पर पीटा, पीटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली चौराहे पर 11 जून की दोपहर एक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर कुछ युवकों ने जमकर पिटाई की गई। और हाथ बांधकर सड़क पर युवक को घसीटते हुए वीडियो बनाया इस घसीटते हुए वीडियो का बढ़ौली चौराहे पर मौजूद लोगों ने बनाया वहीं वाराणसी से पिकअप से आए दो लोगों ने उसका हाथ-पैर बांध दिया। सड़क पर उसे पीटते हुए घसीटा। बाद में उसे पिकअप के पीछे डालकर अपने साथ ले गए। इस दौरान युवक कुछ बोलता रहा, मगर उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। शर्मनाक बात यह रही कि चौराहे पर मौजूद पुलिस और सैकड़ों की भीड़ भी मूकदर्शक बनी रही। हैरानी इस बात की है कि घटना स्थल से कोतवाली मात्र 160 मीटर दूरी भी नहीं है। मगर अधिकारियों को देर शाम तक घटना की भनक तक नहीं थी। घटना में किसी का कोई हस्तक्षेप न होना बड़ी
सुरक्षा चूक को दिखाता है। इस तरह से अगर अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े किसी का अपहरण कर लिया जाए और साजिश के तहत सिर्फ यह बोल दे की वह चोरी का आरोपी हैं। तो क्या सभी चुप्पी साध लेंगे ?
ऐसे में किसी दिन बड़ी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता है.