उत्तर प्रदेशसोनभद्र

अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग का कार्यक्रम ।

 

रेनुकूट/सोनभद्र।
दिनांक 12 जून, 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा हिंडाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट, सोनभद्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे श्रम विभाग की ओर से सहायक श्रमायुक्त श्री विजय प्रताप यादव पिपरी सोनभद्र, श्री रामकुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री दिनेश चन्द्र सरोज श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मेसर्स हिन्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबन्धन प्रतिनिधि श्री दीपक सिंह एवं अन्य तथा श्रमिक एवं सेवायोजक प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यशाला मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 यथा संशोधित अधिनियम 2016 के विभिन्न विधिक प्राविधानों से अवगत कराया गया। सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने संवाद में कहा गया कि विधिक, श्रीमिक सेवायोजक तथा सामाजिक संस्थाओं के समन्वित प्रयास से ही बाल श्रम जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर श्रमिक एवं संविदाकार पक्ष के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए बाल श्रम के विरूद्ध जनजागरूकता मे अपना योगदान दिए जाने पर परिचर्चा की गई।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर जनपद मुख्यालय पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राबर्ट्सगंज श्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्तव में जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न स्टेक्होल्डर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button