यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का 51 वा वार्षिक अधिवेशन संपन्न
आर एस एम इंटर कालेज में तीन दिन चला 51 वा प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन

मुस्तकीम खान,,
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौंड को दिया गया पत्रक
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज नगर स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स संगठन का 51 वा वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को सकुशल संपन्न हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़,विशिष्ट अतिथि घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य,पूर्व सांसद राम सकल प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव,राबर्ट्सगंज ब्लाक प्रमुख अजीत रावत,सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह,मिर्जापुर जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों एवं पदाधिकारियों का मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह यादव व संतोष सिंह सोनभद्र जिला महामंत्री द्वारा स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने लिपिक वर्ग के कर्मचारियों के मांग को जायज ठहराते हुए मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया। समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री गौंड ने उपस्थित पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आप सभी के मांग पत्र को मेरे द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा,और आप सभी के मांगो को पूरा कराने के लिए वार्ता भी की जाएगी।पुरानी पेंशन की मांग के संबंध में भी मुख्यमंत्री जी मिलकर समाधान निकाला जाएगा।घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि आप सभी के मांग को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।लेकिन मेरा भी एक निवेदन है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूरे मनोयोग से लगकर जनता तक पहुंचाया जाय।सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में आप सभी का अहम योगदान रहता है।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डा बृजेश सिंह,एवं प्रबंध संचालक ऋषिकेश पाठक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर रविंद्र दुबे मंडल मंत्री,राजेश जायसवाल जिलाध्यक्ष सोनभद्र,संतोष सिंह मंत्री,देवेश शुक्ला,अतुल श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्टर एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव एवं सभी जनपदों के मंडलीय अध्यक्ष मंडली सचिव एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।