समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक संपन्न
समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक संपन्न
सोनभद्र:समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक संपन्नl बैठक में शिक्षकों ने आगामी चुनाव के लिए कमर कसीl भाजपा सरकार शिक्षक विरोधी सरकार है l आज दिनांक 30 अगस्त 2020 को समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष त्रिरत्न शुक्लेश ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है l
जो हमेशा शिक्षकों को सम्मान देने का काम करती है l जबसे प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है l तब से शिक्षकों का जितना शोषण हुआ किसी सरकार में नहीं हुआ l भाजपा सरकार केवल पूजी पतियों की सरकार है l इस सरकार में शिक्षकों का भला होने वाला नहीं है जबकि शिक्षक ही एक ऐसी पीढ़ी है जो हर मनुष्य को उसके मंजिल तक पहुंचाने का काम करती है , लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से शिक्षकों का बुरा हाल हो गया है l बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा के पहले 5 साल के केंद्र कार्यकाल में जनता ने नोटबंदी जीएसटी की यातनाएं झेली है l
नोटबंदी में जनता लाइनों में लगा दी गई l बैंक में जमा अपने पैसे भी अब आसानी से उसे मिलने वाला नहीं है l जीएसटी ने व्यापार धंधे को चौपट कर दिया l इससे बेकारी में वृद्धि हुई l भाजपा सरकार के केंद्र में दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में महामारी के प्रकोप ने पूरे देश को भयाक्रांत कर दिया l सरकारी रणनीति से समस्या अनियंत्रित हो गई l भाजपा सरकार में किसी समाज का भला नहीं होने वाला है l भाजपा सरकार में किसान इस समय यूरिया खाद के लिए डंडे खाने को मजबूर है, लेकिन भाजपा सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं है l बैठक में स्नातक एमएलसी प्रत्याशी श्री आशुतोष सिन्हा एवं शिक्षक प्रत्याशी श्री लाल बिहारी यादव जी उपस्थित थे l दोनों प्रत्याशियों का शिक्षक सभा ने माला पहनाकर स्वागत किया और उनके चुनाव के लिए कमर कसी l बैठक में मुख्य रूप से ज़िला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान रमेश सिंह यादव हिदायतुल्लाह मनोहर प्रसाद लक्ष्मण प्रसाद मन्नू पांडे इंद्र देश भारती सुरेश कुशवाहा बाबूलाल वर्मा अवधेश कुमार जयसवाल नवल कुमार गया प्रसाद वीरेंद्र प्रताप मोर जेपी गौतम धनंजय कुशवाहा नित्यानंद क्रांति चौहान अमरेंद्र कुमार बबलू रामप्रवेश कुशवाहा संदीप सिंह हरिशंकर सिंह तौहीद आलम राकेश अग्रहरी सूरज मिश्रा चिंतामणि तिवारी संतोष प्रजापति शिवदत्त दुबे राजन श्रीवास्तव विजय यादव राम राज गौतम यादव फूलचंद बींद दिनेश चंद्र शर्मा अनिल कुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह राम सिंह दशरथ यादव नंदलाल मुकेश कुमार अजीत कुमार सोनी राकेश कुमार महेश राम गुल्ली संतोष आदि लोग उपस्थित थे l