उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra Accident:पिकअप के धक्के से एक की मौत एक घायल

मधुपुर/सोनभद्र (शिवदास वर्मा)सुकृत चौकी क्षेत्र मधुपुर नौगढ़ मार्ग पर पिकअप के धक्के से एक युवक की मौत हो गई और महिला घायल जानकारी के अनुसार विजय कुमार पटेल उम्र 32 वर्ष पुत्र कमल सिंह पटेल निवासी रटहरा रामगढ़ थाना पन्नूगंज बाइक से नौगढ़ की तरफ से अपने पत्नी तनु के साथ ससुराल अहरौरा जा रहा था
मधुपुर डेरी के पास मधुपुर से जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी विजय पटेल की मौके पर मृत्यु हो गई और तनु घायल हो गई मौके पर चौकी सुकृत पुलिस पहुंचकर तनु को सीएससी मधुपुर भिजवाए और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया